बांदा, जुलाई 1 -- बांदा। शहर कोतवाली क्षेत्र के रेउना निवासी अजय पाठक के मुताबिक, मोहल्ला निवासी अंकुर द्विवेदी ने उसके 17 वर्षीय बेटे प्रभात को बहलाफुसला कर आईपीएल में सट्टा लगाने व रुपये जीतने की बात कही। जुएं में रुपये हार जाने की बात कहते हुए एक अप्रैल से सात मई तक बेटे से अलग-अलग तारीखों में करीब दो लाख रुपये नगर व दो सोने की चेन कीमत करीब ढाई लाख रुपये ले लिए। 11 मई को अंकुर ने बेटे से अवैस तीस हजार रुपये की मांग की। रुपये न देने की दशा में जान से मारने की धमकी दी। घर में रुपये न होने से मांग पूरी न हो सकी और बेटा आरोपित के भय के कारण घर से भाग गया। काफी खोजबीन करने पर बेटे का पता चला। बेटे केा घर बुलवाकर भागने की वजह पूछने पर बेटे ने सारी जानकारी दी। इसका उलाहना देने व रुपये व सामान वापस लेने के लिए आरोपित के पास गया। तो वह गालीगलौ...