मीर एहसान, मई 9 -- पाकिस्तान के साथ बढ़ती तनातनी के बीच सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने उत्तर कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर दर्जनों अग्रिम चौकियों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, BSF किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह कदम 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उठाया गया है। हमले के जवाब में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी लॉन्च पैड्स पर सटीक हमले किए।BSF भी मोर्चा संभाल रही BSF ने बारामुला से उरी और कुपवाड़ा तक श्रीनगर-उरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिरिक्त चेकप्वाइंट स्थापित किए हैं। फिलहाल उत्तर कश्मीर में LoC पर ज्यादातर अग्रिम पोस्ट्स और बंकरों पर सेना तैनात है, लेकिन कई संवेदनशील इलाकों में BSF भी मोर्चा संभा...