नई दिल्ली, मार्च 11 -- Arrah Tanishqu Loot: बिहार के आरा में तनिष्क शो रूम में दस करोड़ के लूट कांड पर सिसायत जोरों पर है। मंगलवार को बिहार विधान परिषद में भी यह मसला उठाया गया जिस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हस्तक्षेप करना पड़ा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर बिहार सरकार और नीतीश कुमार पर हमला किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि अब इस सरकार से कोई उम्मीद करना खुद को धोखे में रखने जैसा है। व्यापारियों को अपनी और अपने कारोबार की सुरक्षा खुद से करना चाहिए उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिहार में गुंडे सरकार चला रहे हैं। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर तेजस्वी यादव ने लूट का वीडियो भी जारी किया। उन्होंने कहा कि एनडीए के सौजन्य से 𝟐𝟎𝟎𝟓 के बाद मोदी जी के लाड़ले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के 𝟔-𝟕 लाड़ले गुंडों ने मीडिया प्रमाणित, 𝐑...