धनबाद, जून 22 -- बरवाअड्डा। बरवाअड्डा थाना अंतर्गत उदयपुर पंचायत के बंगला टांड़ गांव निवासी चांदो देवी, बरवाअड्डा थाना में आवेदन देकर सरजू प्रसाद महतो (हाथ में डंडा लिए) (2) प्रेमचंद महतो (हाथ में लोहे का रॉड) एवं (3) परमेश्वर महतो, चम्मा देवी एवं सोनिया देवी पर जान मारने के नीयत से मारपीट घायल करने की आरोप लगाई है। दिये आवेदन में महिला ने कहा है कि सुबह 8 बजे मैं अपने रसोई में काम कर रही थी तभी अपने बेटे गोपाल प्रसाद के चिल्लाने की आवाज सुनी तो देखा कि मेरे ही घर बगल के सरजू प्रसाद महतो (हाथ में डंडा लिए) (2) प्रेमचंद महतो (हाथ में लोहे का रॉड) एवं (3) परमेश्वर महतो, चम्मा देवी एवं सोनिया देवी अपने हाथ में ईट, पत्थर लेकर मेरे बेटे को बुरी तरह से मार रहे है, और उसका ललाट फटकर खून निकल रहा है। मैं और मेरा बेटा नेमलाल महतो वहाँ बचाने पहुँचे...