भागलपुर, दिसम्बर 10 -- घाट रोड में रविवार की रात चली गोली मामले में पीड़ित द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पीड़ित मनीष कुमार ने नई सीढ़ी घाट सुल्तानगंज वार्ड चार द्वारा दर्ज कराए गए मामले में बताया है कि रात अपने दोस्तों के साथ भोज खाकर लौट रहे थे। एक रेस्ट हाउस के पास आरोपी ने मेरी बाइक रोक दी। उसके साथ नामजद किए गए अन्य आरोपी भी थे। सभी ने मिलकर रंगदारी मांगी, विरोध करने पर बाइक छीनने लगे। इसके बाद दो आरोपी अपने-अपने हथियारों से फायरिंग करने लगे। जिसके बाद मैं किसी तरह जान बचाकर अपनी गाड़ी छोड़कर भाग गया। आरोपी बाइक लेकर चला गया। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...