खगडि़या, मई 31 -- बेलदौर । एक संवाददाता कुर्बन पंचायत के वार्ड नंबर चार निवासी सुनील भगत ने शुक्रवार को थानाध्यक्ष को आवेदन देकर एक आरोपी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए जान मारने की नीयत से फायरिंग करने की शिकायत की है। घटना गुरुवार की रात नौ बजे के करीब की बताई जा रही है। आवेदन के मुताबिक पंचायत के महद्दीपुर गांव निवासी स्वर्गीय कपिलदेव सिंह के पुत्र घटना के समय उसकी दुकान पर हाथ में देसी शराब की थैली लेकर पहुंचा एवं उधारी में दालमोट की मांग की। उधार नहीं देने पर गाली-गलौज करते हुए कमर से देसी पिस्तौल निकालकर जान मारने की नीयत से उस पर फायरिंग कर दी। जिसमें वह सतर्कता दिखाते हुए बाल-बाल बच गया। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...