गिरडीह, मई 29 -- जान मारने की धमकी से सहमी महिला थाना पहुंची बेंगाबाद, प्रतिनिधि। जान मारने की धमकी दिए जाने से सहमी एक महिला अपने पुत्र के साथ गुरूवार को बेंगाबाद थाना पहुंची। इस सिलसिले में महिला ने पुलिस को एक आवेदन दिया है और पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। यह मामला ग्राम पंचायत मानजोरी से जुड़ा हुआ है। महिला कुलेश्वरी देवी ने थाना में दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि वह अपने पुत्र के साथ घर पर रहती है। पति विजय साव बाहर काम करते हैं। सुबह वह अपने घर से पानी निकासी के लिए नाली बना रही थी। इस बीच उसके हिस्सेदार ने नाली बनाने से रोक दिया और उसके साथ अभद्र व्यवहार करने लगा। उसके द्वारा आपत्ति करने पर हिस्सेदार ने उसके साथ मारपीट करने का भी प्रयास किया। भयभीत होकर उसने गांव के गणमान्य लोगों से भी इसकी शिकायत की। फिर भी उसके हिस्सेदार अपनी...