सीवान, अगस्त 28 -- हसनपुरा। एमएच नगर थाना के पसीवड़ निवासी व डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह महाविद्यालय पिपरा के पूर्व प्रधानाचार्य रामनाथ सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि महाविद्यालय में निर्माण कार्य को देख रेख करने प्रतिदिन की तरह 24 अगस्त को 9 बजे जा रहा था तभी ओमप्रकाश सिंह और सुजीत कुमार मोटरसाइकल से आ रहे थे। वहीं, मुझे जान मारने की धमकी दी गई। इस घटना से हतप्रभ हूं। वहीं थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...