गोपालगंज, जून 29 -- सिधवलिया। जमीन मालिक को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि थाना क्षेत्र के बिशनपुरा कोठी में शनिवार को जमीन पर कब्जा करने के लिए 40-50 लोग हरवा हथियार लेकर पहुंचे। इन लोगों ने जमीन मालिक से 5 लाख के रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। बिशनपुर कोठी निवासी हाजिर नूर आलम खान ने पुलिस से इसकी शिकायत की। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिसीसिवान जिले के लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र के खवासपुर निवासी बादशाह आलम को गिरफ्तार किया है। इस मामले में सारण और सीवान के 6 नामजद सहित 40 से 50 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। ------- 12 लीटर शराब के साथ महिला गिरफ्तार सिधवलिया। स्थानीय थाने की पुलिस ने शनिवार की रात में कल्याणपुर मधुबनी गांव में छापेमारी कर 12 लीटर देसी शराब...