रामगढ़, अक्टूबर 9 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी सी रोड सेल समिति के पदाधिकारियों ने गिद्दी थाने में लिखित देकर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत किया है। गिद्दी सी रोड सेल समिति के राजेश महतो, विजय हांसदा, नेमन यादव, भुनेश्वर बेदिया, झगरु महतो, प्रदुम्न ठाकुर, जयलाल महतो, तुलसी महतो, गणेश महतो, संजय राम, केतर मुंडा आदि ने संयुक्त हस्ताक्षर के गिद्दी थाना में आवेदन दिया है। जिसमें कहा है कि गुरुवार को दिन में वे सब जब गिद्दी सी रोड सेल समिति के मजदूरों की बैठक कर रहे थे तब साढ़े 11 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने अपने मोबइल से बैठक की चोरी छिपे वीडियो बना रहा था। जिसे देखने के बाद उस व्यक्ति से वीडियो बनाने के बारे में पूछा गया तो वह खुद को शमीम का आदमी बता कर रिबाल्बर लाकर जान मारने की धमकी दिया। इसके बाद वे सभी उस व्यक्ति का मोबाइल जब्त कर...