नई दिल्ली, जुलाई 15 -- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक फिल्म अनाउंसमेंट के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में राजकुमार राव सौरव गांगुली का किरदार निभाते नजर आएंगे, लेकिन इस क्रिकेट सागा को बनाना इतना भी आसान नहीं रहने वाला है। फिल्म की शूटिंग में कई तरह की चुनौतियां होंगी जिनकी वजह से मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग थोड़ी पोस्टपोन करने का फैसला किया है। 'मालिक' फेम एक्टर राजकुमार राव ने इस किरदार की तैयारी के लिए थोड़ा वक्त मांगा है, ताकि वह हर चीज को परफेक्शन के करीब ला सकें।इस साल शुरू होनी थी शूटिंग लेकिन... राजकुमार राव ने बताया कि इस बायोपिक फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी और अभी तक इसका टाइटल तय नहीं किया गया है। पहले खबर थी कि फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू हो जाएगी, लेकिन अब राजकुमार राव ने ...