हल्द्वानी, फरवरी 8 -- हल्द्वानी में अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस-प्रशासन के सख्त ऐक्शन के बाद लोगों का भी रिऐक्शन हुआ है। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद वापस लौटती पुलिस कर्मियों पर कुछ उपद्रवियों ने पेट्रोल बम से हमला कर दिया। पेट्रोल बम के हमले से पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। हल्द्वानी में नजूल भूमि पर बने मदरसा और धार्मिक स्थल को तोड़ने के विरोध में गुरुवार को जमकर बवाल हुआ। उपद्रवियों ने वनभूलपुरा थाने में आग लगा दी। क्षेत्र की हर गली-मोहल्ले में खड़े दोपहिया वाहनों को भी फूंक दिया। करीब तीन घंटे तक हर घर की छत से पत्थर और ईंटें पुलिसकर्मियों पर लगातार बरसते रहे। बवाल के बीच प्रशासन और नगर निगम के अफसरों को जान बचाकर भागना पड़ा। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, कर अधीक्षक महेश पाठक की अगुवाई वाली टीम गुरुवार शाम करी...