गोरखपुर, जून 3 -- गगहा, हिन्दुस्तान संवाद। गगहा इलाके के कराहकोल पुल से रविवार की देर रात 10 बजे पति से नाराज एक महिला ने राप्ती नदी में छलांग लगा दी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम वहां पहुंचकर रेस्क्यू शुरू ही करने जा रही थी, तभी वह खुद ही तैरते हुए नदी के किनारे आ गई। जिसे देखकर सभी लोग चौंक गए, महिला बोली कि घरवालों की याद आई, इसलिए मरने का इरादा छोड़कर तैरकर बाहर आ गई। गगहा पुलिस के मुताबिक, गजपुर की महिमा साहनी ने रविवार रात कराहकोल पुल से राप्ती नदी में छलांग लगाई थी। कूदते देख राहगीरों ने डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी। एसडीआरएफ टीम कराहकोल पुलिस के साथ राप्ती नदी में रात करीब 11 बजे पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। तब तक 11:30 बजे महिमा खुद ही तैर कर वापस आ गई। महिमा ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि घर पर पति से झगड़ा हो गया थ...