मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। गायघाट के मधुरपट्टी और बभनगामा में सितंबर 2023 में नाव हादसे में डूब रहे लोगों की जान बचाने वाले पिंटू सहनी को मरणोपरांत जीवन रक्षक पदक से सम्मानित किया जाएगा। पिंटू ने दर्जनों बच्चों और लोगों की जान बचाई थी, लेकिन वह खुद की जान नहीं बचा सका था। सरकार के संयुक्त सचिव की ओर से डीएम को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी गई है। उन्होंने गृह मंत्रालय के अवर सचिव के पत्र का हवाला देते हुए समारोह का आयोजन कर पिंटू के परिजन को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार, प्रमाण पत्र और जीवन रक्षक पदक देने को कहा है, ताकि उस जांबाज को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके। विदित हो कि इसकी कवायद हादसे के बाद से ही की जा रही थी। अब इसपर सरकार की ओर से मुहर लगी है। इसके आलोक में जिला प्रशासन शीघ्र ही समारोह के लिए तिथि और आयोजन स्थल...