सिमडेगा, अगस्त 13 -- बानो, प्रतिनिधि। बारिश का मौसम प्रखंड के गेनमेर टोंगरीटोली गांव के लिए आफत लेकर आती है। बारिश के मौसम में गांव के बगल में बना गहरा नाला पानी से भर जाता है और गांव का प्रखंड मुख्यालय से कट जाता है। गांव तक पहुंचने के लिए न तो कोई पक्की सड़क है और न ही पुल है। गहरे नाले से ही होकर लोग गांव आना जाना करते है। बारिश के मौसम में ग्रामीण जान हथेली में लेकर नाले के पानी को पैदल पार करते है। ग्रामीणों ने बताया कि कभी कभी तो पानी का बहाव इतना तेज होता है कि पैदल चलना भी मुशिकल हो जाता है। गांव के बच्चें भी बारिश के मौसम में रोज जान को दांव में लगाकर स्कूल जाते है। जिस रात तेज बारिश होती है उसके दूसरे दिन तो स्कूल भी बंद कर दिया जाता है। आजादी के 78 साल के बाद भी गांव की तस्वीर विकास की कहानी खुद कहती है। नाले को पार कर पैदल स्क...