कुशीनगर, जनवरी 11 -- कुशीनगर। खड्डा व नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में हिंसक जानवरों का आना जाना व लोगों पर हमले की घटना आए दिन होती हैं। खूंखार हिंसक जानवरों से निपटने के लिए शासन की ओर से वन विभाग के पास कोई मजबूत सुरक्षा व्यवस्था मुहैया नहीं कराया गया है। वनकर्मी अपने जान को जोखिम में डालकर हिंसक जानवरों का सामना करते हैं। क्षेत्र के पनियहवा, कोप जंगल व भैंसहा क्षेत्र अतिसंवेदनशील इलाके में शामिल हैं, जहां पर खूंखार हिंसक जानवर बिहार और नेपाल से प्रवेश करते हैं। आए दिन यहां पर घटनाएं होती हैं। इनसे निपटने के लिए शासन से वन विभाग के पास असलहा, वाहन, इधन व रात्रि में गश्त के लिए उपकरण, जाल, नेट, फायर, नाव, स्टीमर, सुविधा से लैस आवास, बार्डर क्षेत्र में मजबूत सुरक्षा के साथ आवास व चौकी बीट मुहैया नहीं है। इस स्तिथि में वनकर्मी अपनी जान को जोखिम...