सिद्धार्थ, सितम्बर 8 -- शोहरतगढ़। तहसील क्षेत्र के खैरी उर्फ झुंगहवा व प्रतापपुर गांव का संपर्क मार्ग इटहिया के पास बूढ़ी राप्ती नदी के कटान करने से क्षतिग्रस्त हो गई है। नदी सड़क को लगभग 50 मीटर निगल चुकी है। क्षतिग्रस्त पटरी के सहारे हर दिन सैकड़ों लोगों का आना-जाना होता है। बरसात के मौसम में लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर हैं। रविवार को थोड़ी सी बारिश के बाद दो, पहिया तीन पहिया, चार पहिया व पैदल आवागमन कर रहे लोगों को काफी समस्याएं झेलनी पड़ी। यहां तक की चाहे वह एंबुलेंस हो या पुलिस की गाड़ी, सभी को गुजरते समय खतरा महसूस हुआ कि कहीं फिसल कर नदी में न गिर जाएं। कई बाइक सवार कीचड़ युक्त गड्ढे में गिर गए। किसी दिन यहां पर बड़ा हादसा हो सकता है। लोक निर्माण विभाग के लोग क्षतिग्रस्त पटरी को मरम्मत के लिए चुप्पी साधे हुए हैं। निसार ...