शामली, नवम्बर 30 -- बधेव-गोहरनी व गढी पुख्ता रोड स्थित मुंडेट स्थित पूर्वी युमना नहर पर पुलों का निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है। जहां सैकडों श्रमिक दिन-रात पुल निर्माण के कार्य में लगे हुए हैं, जहां श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। लेकिन सबसे चिंताजनक बात यह है कि उन्हें आवश्यक सुरक्षा उपकरण (पीपीई) मुहैया नहीं किए जा रही हैं, जिससे उनकी जान को खतरा बना हुआ है। जिले में जर्जर पुल पुलियां निर्माण कार्य चल रहें है, जिन पर सैकडों श्रमिक निर्माण कार्य में लगे हुए है, जों ठेकेदारों के अंडर में कार्य करते है इन श्रमिकों को अधिनियम 1998 के तहत कोई सुरक्षा किट मुहैया नही कराई गई। जिस कारण श्रमिकों को जान जोख्मि मे डाल कार्य करना पड रहा है। जिस पर कार्य दायी संस्था से लेकर ठेके दारों तक किसी को श्रमिकों की कोई चिन्ता...