भदोही, फरवरी 12 -- भदोही, संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जान जोखिम में डालकर सफर करने को स्नानार्थी विवश हैं। एक टैंपों पर आठ से दस लोग सवार होकर महाकुम्भ प्रयागराज से वापस होते नजर आए। मंगलवार की सुबह तेज गति से चलने वाले टैंपों में लगे ट्राली में आठ से दस लोग सवार था। सुबह ठंड होने के चलते लोग ठिठुरकर बैठे थे। एक स्थान पर चाय पीने को लोग उतरे तो टैंपों में सवार लोगों की संख्या देख दुकानदार भी हैरान रह गए। एक टैंपों पर आठ से दस लोग खुले में सवार होकर वाराणसी की तरफ बढ़ रहे थे। टैंपों गैर प्रदेश की थी उसमें चालक समेत कुल दस लोग सवार होंगे। पूछने पर बताया कि हम लोग प्रयागराज महाकुम्भ में स्नान करने गए थे। लंबी दूरी होने के नाते हम लोग किराए का टैंपों लेकर स्नान कर वापस लौट रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...