औरंगाबाद, अगस्त 8 -- गोह प्रखंड मुख्यालय के नजदीक टकोरा गांव बारिश के मौसम में जलभराव से घिर गया है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव तक सड़क तो बनी है लेकिन यह केवल एक किलोमीटर दूर तक ही है। बिलारू नाले पर पुल न होने के कारण ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर नाला पार करना पड़ता है। स्थानीय निवासी अंकुश कुमार, रिमझिम कुमारी, जनार्दन सिंह और संजय साव ने बताया कि उनका गांव प्रखंड मुख्यालय के पास होने के बावजूद मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। आजादी के 78 साल बाद भी गांव मुख्य सड़क से नहीं जुड़ा है। बारिश में गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय और आसपास के गांवों से टूट जाता है। बीमार व्यक्तियों को खटिया पर लिटाकर पांच किलोमीटर पैदल चलकर प्रखंड मुख्यालय ले जाना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि हर चुनाव में नेता वोट मांगने...