भभुआ, जून 20 -- अधौरा प्रखंड के पहाड़ व जंगल क्षेत्र की घुमावदार सड़क और घाटी से ऑटों, जीप, टेकर की छत पर बैठकर यात्रा कर रहे यात्री यातायात नियमों का पालन कराने की दिशा में नहीं की जा रही पहल घाटी में होती है दुर्घटना, पिछले पखवारा भी 13 लोग हुए थे घायल (पेज चार की बॉटम खबर) अधौरा, एक संवाददाता। कैमूर पहाड़ी की घाटी व घुमावदार सड़क से बस, ऑटो, जीप, टेकर की छत पर बैठकर अधौरा के वनवासी यात्रा कर रहे हैं। यह इलाका पूरी तरह पहाड़ व जंगल से घिरा है। यहां के अधिकतर गांव सड़क सुविधा से वंचित हैं। यह प्रखंड नक्सल प्रभावित है। चट्टान को लांघते व घाटी के उतार-चढ़ाव रास्ते को तय कर वनवासी सड़क पर पहुंचते हैं, जहां से वाहनों में सवार होकर यात्रा करते हैं। ऐसे रास्ते से पैदल आने-जाने के दौरान कभी जंगली जानवरों द्वारा हमला करने का भय तो कभी ठोकर लगने पर गिरकर...