मुंगेर, फरवरी 19 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर-रतनपुर रेलखंड के बीच ऋषिकुंड हॉल्ट का निर्माण वर्ष 2007 में कराया गया। 17 वर्ष बाद भी यहां न तो समपार फाटक बन पाया है और न ही ओवरब्रिज। नतीजतन लोगों को पैदल पटरी पार करना पड़ता है। इससे दुर्घटनाएं हो रही है। हाल ही में पटरी पार करने के दौरान तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी थी। इसके बावजूद समपार फाटक की दिशा में पहल नहीं हो पायी है। समपार फाटक के लिए हो चुके हैं आंदोलन: ऋषिकुंड हॉल्ट पर समपार फाटक तथा रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए ऋषिकुंड विकास मंच के संयोजक मनोज कुमार सिंह और राजाराम गुप्ता ने कई दिनों तक आमरण अनशन किया था। आमरण अनशन के समय ऋषिकुंड हॉल्ट पर सांसद, विधायक, जिला प्रशासन एवं रेलवे के अधिकारी पहुंचे थे। समपार व ओवरब्रिज का आश्वासन देकर आमरण अनशन समाप्त कराया। लेकिन ...