बाराबंकी, नवम्बर 2 -- बाराबंकी। ग्रामीण अंचलों में ही नहीं शहर में भी कई सड़कों पर गड्ढे दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं। नगर के लखपेड़ा बाग चौराहे के पास सड़क के बीचोबीच बना गड्ढा कभी भी हादसे का सबब बन सकता है। इसीतरह ग्रामीण अंचलों में भी विभागीय अधिकारियों की उपेक्षा के चलते सड़कें कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गई हैं। कई क्षेत्रों में गड्ढायुक्त सड़कों पर चलना हुआ दुश्वार हो गया है। मामूली बारिश के बाद इन सड़कों की स्थिति और खराब हो गई है। बदहाल सड़कों पर प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की भी नजर नहीं जा रही है। जिससे सड़क मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। शहर क्षेत्र में लखपेड़ाबाग से बड़ेल जाने वाले मार्ग पर कई गड्ढे हैं। ऐसे में बरसात में पानी भर जाने से लोगों को निकलना दुश्वार हो जाता है। सड़क की पटरिया...