रांची, अगस्त 10 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। रांची जिला के मैकलुस्कीगंज सीमा पर स्थित हाहारो नदी में बने रेलवे पुल से दर्जनों गांवों के ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर आने- जाने को मजबूर हैं। रांची जिला और चतरा जिला की सीमा में पर मैक्लुस्कीगंज पिपरवार रेल लाइन पर हाहारो नदी पर बना रेलवे पुल बना है। इस पुल के बाद चतरा जिला के टंडवा प्रखंड की सीमा शुरू होता है, जिसमें दर्जनों गांवों बगलता,कोयलरा, बड़गांव,सिमराटांड, बाली बानपुर ,डहू नवादा के दर्जनों ग्रामीण अपनी रोजी रोटी और मजदूरी करने के लिए तथा सब्जी बेचने के लिए खलारी की ओर आते हैं। यहीं नहीं मगध आम्रपाली से आने वाले ग्रामीण भी खलारी में विभिन्न परियोजनाओं में ड्यूटी के लिए इसी पुल से आवागमन करते हैं। रेल पटरी के बीच पुल में पतली से चदरा बिछाया गया और उसी पतली चदरा के ऊपर से दर्जनों गांव...