जहानाबाद, नवम्बर 22 -- जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर बना है दो फुटओवर ब्रिज यात्रियों द्वारा रेल नियमों का नहीं किया जा रहा अनुपाल ट्रेनों के आगमन से पहले प्रतिदिन पटरी पार कर नहीं जाएं इसका किया जाता है एनाउंस जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों द्वारा रेल नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। स्टेशन पर कोई भी ट्रेन आते ही रोजाना सैकड़ों यात्री ओवर ब्रिज की बजाय पटरी पार कर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आते-जाते हैं। कई बार तो पटरी पर ट्रेन आने के दौरान भी लोग पटरियों के उपर से आते-जाते नजर आते हैं, इसके बावजूद भी रेल सुरक्षा बल द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। शनिवार की सुबह जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची तो एक साथ सैकड़ों यात्री ट्रेन के दूसरे दरवाजे से उतरकर पटरी पार कर रहे थे। रेलवे पटरी पार करने के दौरान ...