अमरोहा, अगस्त 18 -- युवक ने जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पर डांस का वीडियो बनाया है। यह वीडियो उस वक्त बनाया गया, जिस समय ट्रेन पास करवाने के लिए रेलवे फाटक बंद किया था। वीडियो 13 अगस्त का बताया जा रहा है लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की जांच शुरू कर दी है। वायरल होने के लिए युवक अपनी जान तक जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रविवार को सामने आया है। युवक ने वायरल होने के लिए फाटक के निकट स्थित रेलवे ट्रैक पर खुद के डांस करने का एक वीडियो बनाया है। खास बात तो यह है कि युवक ने वीडियो उस वक्त बनाया, जिस समय ट्रेन आने वाली थी। उसे पार करवाने के लिए रेलवे फाटक भी बंद था। वीडियो में बंद रेलवे फाटक के अलावा कुछ वाहन सवार फाटक खुलने का इंतजार भी कर रहे हैं। वीडियो गजरौला के भानपुर फाटक का बत...