सोनभद्र, सितम्बर 1 -- वैनी, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड नगवां के मांची गांव में पचान नदी के पास बनी सड़क करीब चार वर्ष पूर्व टूटने से बरसात के मौसम में नदी में पानी भर जाने के चलते ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नाव से पार हो रहे हैं। करीब चार महीने तक क्षेत्र के लोगों को मांची थाने में जाने सहित अन्य कार्यों के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। इतना ही नहीं हल्के में जााने के लिए थाने के सिपाही भी बाइक को नाव पर रखकर पार होते हैं। ग्रामीणों ने शीघ्र ही सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग की है। नगवां के मांची गांव में पचान नदी पड़ती है। बरसात हो जाने के चलते जब नगवां का बांध भर जाता है तो पानी का दबाव अधिक होने से नदी भर जाती है। ग्रामीणों के आवागमन करने के लिए नदी के पास ही सड़क बनी थी, लेकिन करीब चार वर्षों से सड़क के टूट जाने के चलते पानी भर गय...