नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार और प्राण के बीच गहरी दोस्ती थी। ये दोस्ती इनके स्ट्रगल के दिनों से कामयाबी के दिनों और फिर एक दूसरे के अंतिम समय तक रही। जब दोनों फिल्मों में काम कर रहे थे उस समय प्राण अक्सर दिलीप कुमार से शादी कर लेने की बात कहा करते थे। ये उस समय की बात है जब दिलीप कुमार की जिंदगी में सायरा बानो नहीं आई थीं। एक अच्छे दोस्त की तरह प्राण भी चाहते थे कि उनके दोस्त दिलीप कुमार का घर बस जाए।जिगरी यार की शादी प्राण अक्सर दिलीप साहब से कहते, "शादी कब करेगा तू? क्यों नहीं कर लेता शादी?" अपने जिगरी यार के इन सवालों को दिलीप साहब बस हंस कर टाल देते। अब समय बीत गया और दिलीप कुमार की जिंदगी में सायरा बानो आईं। बात शादी तक पहुंच गई। प्राण के लिए तो ये सबसे खास पल था। उनके जिगरी यार की शादी थी। लेकिन उस सम...