बलरामपुर, दिसम्बर 3 -- महराजगंज तराई,संवाददाता। विकासखंड तुलसीपुर के तिवारीडीह से कनहरा स्कूल को जाने वाले संपर्क मार्ग बाढ़ से कट जाने के कारण लगभग पांच हजार लोगों का आवागमन प्रभावित है। इस मार्ग से निकलना ग्रामीणों के लिए खतरों से खाली नहीं रह गया है। इसी मार्ग से स्कूली बच्चे प्रतिदिन आवागमन करते हैं। किसी तरह जान जोखिम डालकर गड्ढे से होकर गुजरते हैं। साइकिल व बाइक सवार आए दिन चोटिल हो रहे हैं। इस मार्ग से बाढ़ के बाद से एंबुलेंस निकलना भी मुश्किल हो गया है। जिससे तमीमदारों को मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनों बाढ़ के कारण तिवारीडीह से कनहरा मार्ग पर बनी सडक टूटकर दो भाग में बट गया है। बाढ़ के कारण सडक के कट जाने के कारण ग्रामीणों को आवागमन के लिए अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। इस मा...