भागलपुर, जुलाई 28 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि पुराने चंपापुल पर चढ़कर नवयुवक किशोर अपनी जान जोखिम में डालकर नहाने के लिए चंपानदी में छलांग लगाते रहते हैं। सुबह से लेकर शाम तक नहाने वालों की भीड़ चंपापुल के पास नजदीक जुटती है। हाल के दिनों में गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के कारण इस चंपानदी में भी पानी हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब कभी हमलोग युवकों को ऐसा करने से मना करते हैं तो सभी हमसे झगड़ने लगते हैं। पुलिस की गश्त भी आती है तो कार्रवाई नहीं करती है। सिर्फ देखकर निकल जाती है। आपको बता दें कि कई बार बच्चे नदी में कूदने के दौरान चोटिल भी हो चुके हैं। नदी में बड़े-बड़े पत्थर भी हैं। कभी भी किसी प्रकार की अनहोनी हो सकती हैं। नाथनगर इंस्पेक्टर ने बताया कि पूर्व में भी लोगों की शिकायत पर चौकीदार की तैनाती चंपापुल पर की गई थी...