गंगापार, मई 30 -- मांडा क्षेत्र में तमाम ऐसे गांव हैं, जहां विकास की किरण अभी तक नहीं पहुंच पायी है। स्वनिर्मित लकड़ी के जर्जर पुलिया से अपनी जान जोखिम में डालकर तमाम किसान व राहगीर गुजरने हेतु मजबूर हैं। मांडा क्षेत्र के भवानीपुर और खुरमा ग्राम पंचायत के सीमा पर खैरुआ गांव की नदी पर ग्रामीणों द्वारा लकड़ी जोड़कर बनाई गई एक पुलिया से यात्रा करने के लिए तमाम राहगीर मजबूर हैं। इस पुलिया से दोनों ग्राम पंचायतों की दूरी लगभग 15 किमी कम हो जाती है। तमाम ऐसे किसान हैं, जिनकी खेती दोनों ग्राम पंचायतों में है। भवानीपुर गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद पांडेय, लक्ष्मी नारायण पांडेय, अनंत लाल पाल, शेरु, तिलकराज पाल, आयुष पांडेय, तैयब अली आदि किसानों ने जानकारी दी कि सबसे अधिक परेशानी बरसात में तब होती है, जब खेतों तक अनाज, बीज और बोआई के लिए ज...