उत्तरकाशी, अप्रैल 25 -- मोरी ब्लॉक की पंचागाई व बडासू पट्टियों के विभिन्न गांव को जोड़ने वाला बैंचा टाटका पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर गांव पहुंचना पड़ रहा है। जिससे ग्रामीणों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। बता दें कि मोरी ब्लॉक के पंचगाई पट्टी के ग्राम पंचायत फिताड़ी, लिवाड़ी, कासला,रेक्चा, हरपूरी, राला एवं बडासू पट्टी के ओसला, गंगाड,पवाणी एवं ढाटमीर गांवों को जोड़ने वाला पैदल मार्ग गत वर्ष बारिश के दौरान सुपिन नदी पर बने पैदल पुल की दिवार क्षतिग्रस्त होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था। जिससे ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह पैदल मार्ग को चलने लायक बनाया और मार्ग क्षतिग्रस्त होने की सूचना विभाग को दी। लेकिन विभाग की ओर से वर्तमान समय तक कोई कार्यवाही नही की गई। जि...