लखीसराय, दिसम्बर 21 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। घने कुहासे के इस मौसम में किऊल-लखीसराय रेल पुल पर रेल पटरी के बीच से पैदल आवागमन लोगों की जान पर भारी पड़ सकता है। बावजूद इसके, सुरक्षित विकल्प उपलब्ध होने के बाद भी लोग जोखिम उठाकर रेल पटरी के रास्ते पुल पार कर रहे हैं। यह लापरवाही कभी भी बड़े रेल हादसे में तब्दील हो सकती है। खासकर सुबह और रात के समय जब कुहासा अधिक घना होता है, तब स्थिति और भी भयावह हो जाती है। स्थानीय लोगों के अनुसार रेलवे पुल के समीप पहले से ही पैदल यात्रियों के लिए जुगाड़ पुल की व्यवस्था है। इसके अलावा रेल पुल के बगल में सुरक्षित फुटपाथ भी मौजूद है, जिससे होकर आसानी से और सुरक्षित तरीके से आवागमन किया जा सकता है। इसके बावजूद कुछ लोग थोड़ी सी जल्दबाजी और शॉर्टकट के चक्कर में रेल पटरी के बीच से गुजरना ज्यादा आसान समझते हैं। ...