बाराबंकी, जून 23 -- असंद्रा। क्षेत्र के देवीगंज उपकेंद्र से जुड़े कोठी फीडर पर तैनात संविदा लाइनमैन की कार्यशैली पर उपभोक्ता उंगली उठा रहें है। उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र मे आरोप लगाया कि यहां के लाइनमैन अपने स्थान पर बाहरी किशोर को एचटी लाइन पोल पर चढ़ाकर फाल्ट ठीक कराते हैं। इसकेबदले रुपये भी वसूला जाता है। काम कराने का वीडियो व वसूली रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि दैनिक हिन्दुस्तान वायरल वीडियो व ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस संबंध में एसडीओ ने जांच की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...