कोडरमा, मई 25 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा जिले में ढिबरा के अवैध उत्खनन में आज तक कई लोगों की जान जा चुकी है। वन क्षेत्र में ढिबरा के अवैध उत्खनन लोग जान जोखिम डालकर करते आ रहे हैं। जमीन के अंदर गुफा बनाकर लोग ढिबरा निकालते हैं, जिससे कई बार चाल धंस जाने के कारण लोगों की दबकर मौत हो जाती है। इसी माह कोडरमा थाना क्षेत्र के लोमचांची जंगल में चाल धंसने से एक महिला की मौत का मामला सामने आया था। हालांकि शव को बरामद नहीं किया जा सका। इस मामले में भी वन विभाग में तीन लोगों के खिलाफ अवैध उत्खनन को लेकर प्राथमिक दर्ज करायी थी। वही तीन महीने पूर्व भी कोडरमा- गिरिडीह बॉर्डर पर चाल धंसने से मौत का मामला सामने आया था। हालांकि अधिकतम मामलों को अवैध उत्खनन में शामिल माफिया द्वारा छिपा दिया जाता है और साक्ष्य के अभाव में पुलिस अवैध उत्खनन में...