बिहारशरीफ, जुलाई 30 -- जान जोखिम में : जर्जर भवन में रहकर पढ़ने को मजबूर हैं एएनएम स्कूल की छात्राएं कभी छत से टपक रही बारिश की बूंदें तो कभी उखड़ रहा प्लास्टर वायरल वीडियो से उजागर हुई एएनएम की दुर्दशा फोटो : एएनएम स्कूल : सदर अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सदर अस्पताल स्थित एएनएम (ऑक्जिलियरी नर्स मिडवाइफरी) स्कूल की छात्राएं जान जोखिम में डालकर पढ़ाई कर रही हैं। एएनएम स्कूल की छात्राएं इस जर्जर भवन में रहकर पढ़ने को मजबूर हैं। कभी छत से बारिश की बूंदे टपक रही हैं, तो कभी प्लास्टर उखड़ कर गिर रहा है। बुधवार को वायरल वीडियो से इस स्कूल की दुर्दशा उजागर हुई है। वायरल वीडियो के बाद यहां की दुर्दशा एक बार फिर चर्चा में है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने उजागर किया है कि किस तरह 178 छात्राएं एक जर्जर और खतरनाक...