बिहारशरीफ, अगस्त 2 -- जान जोखिम में : कैसे होगा बेहतर इलाज, आईसीयू वार्ड में चारों तरफ गंदगी सामान्य वार्ड से भी बदतर है आईसीयू, भर्ती रोगियों की जान का खतरा बीमिम्स में गंदगी व इस लापरवाही से परिजनों में आक्रोश फोटो : आईसीयू पावापुरी : पावापुरी महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल के आईसीयू वार्ड का हाल। पावापुरी, निज संवाददाता। भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल पावापुरी (बीमिम्स) में गम्भीर लापरवाही का मामला सामने आया है। आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) वार्ड की स्थिति इतनी बदतर हो चुकी है कि वह न सिर्फ सामान्य वार्ड से खराब है, बल्कि वहां कोई भी बिना रोकटोक के अंदर आ-जा सकता है। गेट पर कोई गार्ड नहीं, कोई निगरानी नहीं और अब वहां भरे पानी और बदबू के बीच जिंदगी की जंग लड़ रहे मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। आईसीयू वार्ड में चारों तरफ ग...