रांची, मई 6 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज के मायापुर के ग्रामीण जान जोखिम में डालकर रेल लाइन पार कर आवागमन करने को मजबूर हैं। ग्रामीणो ने बताया कि एक बड़ी आबादी प्रतिदिन रेल लाइन पार कर खलारी की तरफ आना- जाना करती है और ज्यादा दिक्कत होने पर रेल लाइन के नीचे से पार होना पड़ता है, जो बरसात में पानी भर जाने से यह रास्ता भी बंद हो जाता है। क्योंकि रेलवे लाइन पर रेलवे फाटक और ब्रिज नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि मायापुर,मुंडा धौड़ा,कुसुमटोली गांव के लोग खलारी बाजार,केडी सहित अन्य जगहों पर आने जाने के लिए यही मात्र एक नजदीक रास्ता जो रेलवे लाइन होकर आना जाना पड़ता है। और दूसरे रास्ता से घूमकर काफी दूरी जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि यहीं रास्ता बाजारटांड मिडिल स्कूल और जनता उच्च विद्यालय तथा रविवार साप्ताहिक हाट और खलारी बाजार में ...