मुरादाबाद, जुलाई 22 -- रामनगर खागूवाला निवासिनी फरीदा खातून पत्नी फखरुद्दीन ने अपनी और अपनी देवरानी की इज्जत और जान की सुरक्षा हेतु प्रार्थना पत्र देकर ठाकुरद्वारा कोतवाली पुलिस से गुहार लगाई है। फरीदा का कहना है कि पड़ोस में रहने वाला दिलशाद पुत्र जमालुद्दीन प्रार्थिनी और उसकी देवरानी शहनाज पर गंदी निगाह रखता है। फरीदा का पति रिक्शा लेकर मजदूरी करने चला जाता है तथा उसका देवर विदेश में काम करता है। 20 जुलाई 2025 को सुबह जब फरीदा घर में अकेली थी तब दिलशाद उसके घर में घुस आया और फरीदा के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। शोर मचाने पर फरीदा का पति घर में आ गया तब दिलशाद ने उसके साथ भी मारपीट की। इसी घटना को लेकर फरीदा ने कोतवाली पुलिस से अपनी और अपने परिवार की इज्जत तथा जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...