कुशीनगर, दिसम्बर 28 -- पडरौना, निज संवाददाता। फोरलेन पर टोल प्लाजा के समीप कंटेनर में मवेशियों के होने की सूचना पर हाटा कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई। कोतवाल स्वयं पशु तस्करों को पकड़ने के लिए आगे आकर मोर्चा संभाल लिया। कोतवाल के साथ दो अन्य गाड़ियां थी। टोल प्लाजा के आगे फोरलेन पर कोतवाल ने जान की बाजी लगा कर कंटेनर के आगे अपनी गाड़ी खड़ा कर दी। स्वयं को पुलिस से घिरता देख कंटेनर चालक ने गाड़ी को रोक दिया। पुलिस ने कंटेनर से 72 मवेशियों को बरामद कर पशु तस्करों से पूछताछ किया तो पता चला कि पीछे भी मवेशियों से भरा दूसरा कंटेनर आ रहा है। इस पर कसया पुलिस ने सक्रियता निभाते हुए फोरलेन पर पकवाइनार बैरियर से दूसरे कंटेनर को पकड़ कर उसमें बंधे 51 मवेशियों को बरामद करते हुए एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से पशु तस्करों में ह...