लोहरदगा, जुलाई 5 -- लोहरदगा, संवाददाता।विगत दिनों लोहरदगा में भारी वर्षा के कारण लोहरदगा-भंडरा-रांची हाईवे पर बरही और केन्द्रीय विद्यालय के बीच ओवरफ़्लो करते पुल को पार करने की कोशिश में बह रहे बाइक सवारों को बचानेवालों को शुक्रवार को सम्मानित किया गया। भंडरा प्रखंड के ताज अंसारी, फिरोज अंसारी, शकील अंसारी, आफताब अंसारी को जब जानकारी मिली कि बाइक सवार बीच नदी में फंस गया है, तो यह लोग तत्काल रस्सी की व्यवस्था कर पुल के पास पहुंचे और अपनी जान जोखिम में डालकर उस युवक की जिंदगी बचायी। गुरूवार को सांसद सुखदेव भगत के आवासीय परिसर में इन्हें युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह उड़ीसा के प्रभारी अभिनव सिद्धार्थ भगत के द्वारा शाल ओढ़ाकर और माला पहनकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अभिनव सिद्धार्थ ने कहा कि आप लोगों की बहादुरी और साहस पर हम सभी लोहर...