मैनपुरी, जनवरी 28 -- दो पहिया वाहन चालकों को हादसे के दौरान जान बचाने के लिए पतारा स्थित पेट्रोल पंप पर हेलमेट वितरित किए गए। मैनपुरी-कुर्रा मार्ग पर पतारा के निकट वरिष्ठ भाजपा नेत्री मंजूषा चौहान के पेट्रोल पंप पर बाइक सवारों को हेलमेट वितरित किए गए। भाजपा नेत्री मंजूषा चौहान ने दो दर्जन से अधिक बाइक सवारों को हेलमेट प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने बाइक सवारों को हेलमेट के महत्व के बारे में समझाया। कहा कि बाइक सवार अपनी जान की परवाह करें। परिवार की खुशियों को ग्रहण न लगने दें। सड़क पर बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें। उन्होंने वितरण के दौरान बाइक सवारों को हेलमेट पहनने की शपथ भी दिलाई। इसके अलावा पेट्रोल पंप पर आगे से हेलमेट न होने पर पेट्रोल नहीं देने की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...