नई दिल्ली, जुलाई 31 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला आज यानी गुरुवार, 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाना है। IND vs ENG मैच भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -शुभमन गिल और ओली पोप- आधा घंटा पहले यानी तीन बजे मैदान पर उतरेंगे। क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर यह है कि लंदन में आज के दिन बारिश का येलो अलर्ट जारी हो रखा है जिस वजह से उन्हें मैच में बार-बार बारिश की खलल देखने को मिल सकती है। वहीं स्थानीय समयानुसार टॉस सुबह 11 बजे होना है और उस समय बारिश होने की संभावना काफी अधिक है। यह भी पढ़ें- गिल-जडेजा से लेकर बुमराह तक.ये 5 भारतीय आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1IND vs ENG लंदन वेदर रिपोर्ट- Accuweather के अनुसार लंदन में आज पूरा दिन बारिश होने के ...