नई दिल्ली, अगस्त 22 -- चप्पल आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है। कौन जानता था कि देखने में बेहद साधारण, लेकिन पहनने में गजब की आरामदायक कोल्हापुरी चप्पलें भारत से निकलकर मिलान फैशन वीक की रैंप वॉक का हिस्सा बन जाएंगी। असल में कुछ समय पहले अंतरराष्ट्रीय फैशन ब्रांड प्रादा ने मिलान फैशन वीक में हमारी देसी कोल्हापुरी चप्पलों को प्रमुखता से जगह तो दी, लेकिन भारत का नाम कहीं नहीं लिया। यह बात इतनी बढ़ गई कि इस घटना के कुछ ही हफ्ते बाद प्रादा की एक टीम को महाराष्ट्र स्थित कोल्हापुर का दौरा करना पड़ा। इस हंगामे का फायदा यह हुआ कि जिमी चू, लूई विटॉन जैसे अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के बीच कोल्हापुरी चप्पल फैशन जगत में छा गई। फैशन एक्सपर्ट्स की मानें तो कोल्हापुरी चप्पलें इस बार का ग्लोबल ट्रेंड भी बन सकती हैं। दरअसल इन चप्पलों से फुटवियर में आराम का मुद्दा...