रामपुर, जनवरी 29 -- टांडा और स्वार के बीच 33 हजार केवी हाईटेंशन लाइन में ब्रेकडाउन आ जाने से नगर समेत लगभग एक सौ गांवों की बिजली आपूर्ति लगभग 14 घंटे ठप रही। इस दौरान लोग पेयजल संकट से भी जूझे। मंगलवार दोपहर बाद मौसम तब्दील होने के बाद हवा संग तेज बारिश शुरू हो गई थी। रात बादलों की गड़गड़ाहट के बीच फिर से तेज बारिश हुई। इसी दौरान बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इसके बाद रातभर बिजली ठप रही। पता चला कि टांडा से स्वार आ रही हाईटेंशन लाइन और लालपुर बिजली घर से देहात के बिजली घर की लाइनों में ब्रेकडाउन है। पेट्रोलिंग की गई तब पता चला कि स्वार से टांडा के बीच कई जगह पेड़ों की टहनिया लाइन पर झूल रही थीं। इन्हें हटाने और लाइन दुरुस्त करने में सुबह लगभग आठ बजे आपूर्ति बहाल हो सकी। इस दौरान नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र की आपूर्ति ठप होने से लोगों को भारी परेशा...