नई दिल्ली, मई 31 -- वर्ल्ड नो तंबाक डे हर साल 31 मई को मनाया जाता है। यह दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा तंबाकू के इस्तेमाल के हानिकारक असर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और तंबाकू की खपत को कम करने के तरीकों को बढ़ावा देने के लिए एक मनाया जाता है। बीड़ी-सिगरेट पीने या गुटखा खाने से सेहत को तरह-तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आपकी इस आदत से दिल संबंधी बीमारियों का खतरा भी बढ़ता है, ऐसे में यहां जानिए कि तंबाकू खाने की आदत से दिल का दौरा पड़ने का खतरा कितना बढ़ सकता है।तंबाकू खाने से कितना बढ़ता है दिल का दौरा पड़ने का खतरा? स्मोकिंग से दिल का दौरा पड़ने का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है। रिपोर्ट्स की मानें तो स्मोकिंग करने वालों में नॉर्मल लोगों की तुलना में दिल की बीमारियां होने की संभावना 2 से 4 गुना ज्यादा होती है। रिपोर्ट्स क...