मुरादाबाद, मई 18 -- मुरादाबाद। वर्तमान वर्ष तक देश से टीबी के उन्मूलन को लेकर राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष अभियान संचालित किए जा रहे हैं। हाल ही खत्म हुए सौ दिन के विशेष जांच अभियान की प्रदेश स्तर पर जारी हुई रिपोर्ट ने मुरादाबाद में टीबी के आशंकित मरीजों की जांच की रफ्तार काफी धीमी होने की हकीकत सामने आई है। हाइटेक उपकरण सीबी नाट के जरिये टीबी के आशंकित मरीजों के बलगम की जांच की जा रही है। सौ दिन के विशेष जांच अभियान में सबसे ज्यादा 28 हजार 205 लोगों की अत्याधुनिक सीबी नाट से जांच करके प्रदेश में रामपुर ने सबसे पहली रैंक हासिल की है। रामपुर जनपद की यह उपलब्धि 97 फीसदी दर्ज की गई है। प्रदेश में मऊ दूसरे, मैनपुरी, आजमगढ़ और चंदौली तीसरे स्थान पर दर्ज किया गया है। सत्तर फीसदी से अधिक उपलब्धि दर्ज करने वाले जिलों को र...