रांची, जनवरी 23 -- तमाड़, प्रतिनिधि। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जानुमपीड़ी पेड़ाईडीह में एक फरवरी को विशाल महिला फुटबॉल खेल का आयोजन किया जाएगा। इस खेल प्रतियोगिता में झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा की महिला टीमें भाग ले रही हैं। महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये और ट्रॉफी दी जाएगी। दूसरा पुरस्कार 70 हजार रुपये, जबकि तृतीय और चतुर्थ स्थान पर रहने वाली टीमों को 15-15 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में पारंपरिक मुर्गा लड़ाई का आयोजन किया गया है, इसमें विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे। इस संबंध में मेला कमेटी के संयोजक उमाकांत मानकी और डिप्टी महतो ने संयुक्त रूप से जानकारी साझा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...