मेरठ, जून 11 -- जानीखुर्द। कस्बे में ईंट से पीटकर युवक की हत्या के मामले में पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से हत्यारोपी तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है। हत्यारा युवक को स्कूटर पर बैठाकर लाया था और वारदात को अंजाम देकर वहां से चला गया। मृतक की शिनाख्त टीपीनगर निवासी युवक के रूप में हुई है। जानी में बागपत रोड पर नई मार्केट बनाई जा रही है। इसी में पीछे की ओर ईंटों के चट्टे लगे हुए हैं। सोमवार शाम समय इसी मार्केट में एक युवक की लाश पड़ी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच की। पता चला कि मृतक की उम्र करीब 30 से 35 साल के बीच है। सिर पर ईंट से वार कर हत्या की गई थी। जांच के दौरान लाश के पास ही खून से सनी हुई ईंट भी बरामद हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मंगलवार शाम मेरठ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने शव ...