मेरठ, मई 20 -- जानी क्षेत्र में कुछ दबंगों ने एक अधिवक्ता के घर पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडे धारदार हथियारों और तमंचे से लैस हमलावरों ने महिलाओं से अभद्रता करते हुए घर में तोड़फोड़ कर दी। सिर में तमंचे की बट मारकर अधिवक्ता को घायल कर दिया। फायरिंग करते हुए हमलावर फरार हो गए। घटना के विरोध में सोमवार को वकीलों का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी ऑफिस पहुंचा। सिवालखास निवासी अधिवक्ता साबिर के साथ मेरठ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचा। साबिर ने बताया कि रविवार रात पड़ोस में रहने वाले शाहिद, फैजल, अनस, शाहनवाज, सुहेल, फारूख और उनके साथियों ने लाठी-डंडे, धारदार हथियार और तमंचे लेकर उनके घर पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने घर में तोड़फोड़ करते हुए विरोध कर रही महिलाओं से अभद्रता की। फायरिंग करते हुए आरोपी फरार हो गए। अधि...